पश्चिमांचल

वीसी प्रो. रघुवीर सिंह की झोली में आया एक और पुरस्कार

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह के लिए साल 2022 बेहद सौभाग्यशाली सिद्ध हुआ है। प्रो. सिंह की झोली में एक और अवार्ड आया है। ईलेट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उन्हें ट्रेलब्लेजर लीडर इन हायर एजुकेशन अवार्ड मिला है। 2022 में टीएमयू के वीसी को आधा दर्जन पुरस्कार मिल चुके हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मिले इस अवार्ड से यूनिवर्सिटी का आला प्रबंधन गदगद है।

कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने वीसी प्रो. सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई, प्रो. सिंह की डायनामिक लीडरशिप के चलते हजारों स्टुडेंट्स के सपने मुकम्मल होंगे। यूनिवर्सिटी के वीसी को ट्रॉफी के रूप में यह पुरस्कार चंडीगढ़ में ईलेट्स के चेयरमैन डॉ. रवि गुप्ता ने दिया।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज की बौद्धिक धरोहर, पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन

यह भी पढ़ेंः  ‘घने कोहरे में सड़क पर जब कुछ नजर न आए तो गाड़ी की ब्रेक लगाएं’

यह भी पढ़ेंः  सांवरी सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…, ‘गाथा’ में बही भक्ति की बयार

प्रिपेयरिंग फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स थ्रू ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ हायर एजुकेशन पर बोलते हुए वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, केवल स्किल्स पर फोकस करने से हम थिंकिंग को बढ़ावा नहीं दे पाएंगे। हकीकत यह है, किसी भी काम को अमलीजामा पहनाने को क्वालिटी और इनोवेशन की दरकार है। इसके लिए थिंकिंग और स्किल्स का समावेश जरूरी है ताकि भारत दुनिया का इनोवेशंस और स्किल्ड लोगों का हब बन सके। हायर ऑर्डर थिंकिंग पर जोर देते हुए बोले, भविष्य की प्रॉब्लम्स का हल इसके जरिए ही संभव हैं। यह बात दीगर है, ये प्रॉब्लम्स आज भले ही अविचारणीय और असंभव हों।

उल्लेखनीय है, यूनिवर्सिटी की झोली उपलब्धियों से लबरेज़ है। यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से ए ग्रेड मिला है। यूजीसी से 12 बी का स्टेटस प्राप्त है। टॉप 50 लीडर्स इन हायर एजुकेशन, बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आउटकम बेस्ट एजुकेशन इंपलीमेंटेशन इन इंडिया अवार्ड यूनिवर्सिटी को मिल चुका है। इसके अतिरिक्त मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इन्नोवेशन सेल की ओर से टीएमयू को आईआईसी में सर्वोच्च स्टार रेटिंग भी मिली है। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर को आईसीएआर एक्रीडिएशन कर चुकी है। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड-एनबीए से एक्रीडिएटीड हो चुका है। प्रो. सिंह को व्यक्तिगत रूप से 2020 में टॉप 20 एमिनेंट वीसी ऑफ इंडिया, एग्जाम्प्लीरी लीडर्स इन एजुकेशन, 2022 में इंडियाज मोस्ट प्रोमिसिंग वीसी, वीसी ऑफ द ईयर अवार्ड-2022 के संग-संग हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट अवार्ड-2022 भी यूनिवर्सिटी को मिला चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button