
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। कई स्थानों पर जनसमस्याएं भी सुनीं। जलेसरगंज बाजार के समीप स्थित कटरा चौराहे पर भी उन्होंने चौपाल का आयोजन कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

इसके पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा आराधना मिश्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कटरा चौराहे के समीप आयोजित चौपाल में विधायक ने क्षेत्र से आई महिलाओं, पुरुषों से संवाद किया। उनकी पीड़ा जानी। इस मौके पर सुरेशचंद्र पटेल, कुंज बिहारी पटेल, अनिल भारती, पवन कुमार पटेल, विद्याधर पटेल, कल्याण सिंह, उदेश पटेल, महेश पटेल, राजकुमार सोनकर, सुरेंद्र कुमार मोदनवाल, संदीप कुमार कोटेदार समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इसके पश्चात आराधना मिश्रा ने जलेसरगंज और पुरबारा चौराहे पर भी स्थानीय लोगों से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना।