
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पोलियो को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से दिसंबर माह में पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आठ दिसंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा। यमुनापार के शंकरगढ़ क्षेत्र में भी इस अभियान के तहत 35 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।
सीएचसी शंकरगढ़ अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र के शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को वैक्सीन पिलाई जाएगी। इसके लिए क्षेत्रभर में इंतजाम किए गए हैं।
अधीक्षक ने बताया कि विकास खंड शंकरगढ़ में मंगलवार को कुल 125 बूथों पर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति न होनेपर यह अभियान डोर टू डोर चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान कुल 35000 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।