14 किमी के दायरे में गादमुक्त हो गई जीवनदायिनी मोरवा नदी
मानक के अनुरूप हो मोरवा व वरूणा नदी का कार्यः शैलेंद्र कुमार
नदियों को गादमुक्त बनाने व तट पर पौधरोपण कराने का निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रदूषण से संबंधित निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। वाराणसी के प्रदूषण विभाग के प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि मोरवा नदी के चौदह किलोमीटर का क्षेत्रफल गादमुक्त हो गया है। अवशेष क्षेत्रफल पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के तहत वरूणा व मोरवा नदी को गादमुक्त बनाते हुए पौधरोपण का कार्य कराया जा रहा है।
पूरे मनोहरपुर के स्पोर्ट्स सेंटर में ग्रामीणों को टहलने के लिए मिलेगा ट्रैक |
Muradabad: अनिल शर्मा को पीएचडी की उपाधि |
सुरियावां को दिलाएं निपुण विकास खंड का दर्जाः सुमन केसरवानी |
मोरवा नदी के समीप पॉड बनाकर पानी को फिल्टर कर नदी में छोड़ा जाएगा और परामर्श कर एक वेटलैंड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के मानक अनुसार कार्य योजना बनाकर जनपद के नदियों का पुनरोद्धार/कायाकल्प किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नदियों के कायाकल्प का कार्य मानक अनुरूप हो। नदियों से गाद निकालने और वृक्षारोपण का कार्य ससमय सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार सहित सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।