अवध

सरदार पटेल इंटर कॉलेज के कार्तिकेय के मॉडल को मिला प्रथम स्थान

मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए 60 मॉडल, 10 का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज शिवकुटी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ के बच्चों ने सहभागिया की। प्रतियोगिता में कुल 60 मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिसमें दस मॉडल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज (कोरांव) के कार्तिकेय सिंह को प्रथम, सीएवी इंटर कॉलेज के अंश मिश्र को द्वितीय और आदर्श ग्राम इंटर कॉलेज चरवा (कौशांबी) की पारुल पटेल के मॉडल को तृतीय स्थान मिला। तीनों प्रतियोगियों को क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। तकनीकी छात्रों के ग्रुप में युनाइटेड कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के आयुष कुमार तिवारी को प्रथम स्थान (₹3000 का पुरस्कार) प्राप्त हुआ।

कला मनुष्य के गहनतम भावों की अभिव्यक्तिः डा. अजय जेटली
दोस्त के साथ गए राजगीर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका
14 किमी के दायरे में गादमुक्त हो गई जीवनदायिनी मोरवा नदी

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों में धर्मा देवी इंटर कॉलेज कौशांबी के आर्यन पांडेय, सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के कार्तिकेय पाल, राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के नितिन मौर्य, महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर के कृष्ण कुमार मौर्य, जय मां दुर्गे इंटर कॉलेज कौशांबी के अनुराग गुप्ता, तकनीकी छात्रों के ग्रुप में युनाइटेड कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के अंबर मिश्र और गौरव मिश्र शामिल हैं। चयनित प्रतिभागियों को अपर आयुक्त (प्रशासन) अमृतलाल और डीआईओएस पीएन सिंह द्वारा प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।

डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार नहीं होती, इसमें जीत और सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि विज्ञान सभी छात्रों के लिए होना चाहिए, क्योंकि प्रकृति विज्ञान का ही मानव कल्याणकारी रूप है। विज्ञान वास्तव में प्रकृति को समझना है।

28 को लखनऊ में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताः चीफ गेस्ट अपर आयुक्त अमृतलाल ने प्रतिभागियों को क्या, कैसे, क्यों से आगे बढ़कर वाद-विवाद और संवाद को भी अपनाने की सीख दी। जिला विज्ञान क्लब के कोऑर्डिनेटर डा. लालजी यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद स्तर के चयनित अभ्यर्थी ही प्रतिभाग किया। मंडलीय प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागी 28 मार्च को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।

अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य रजनी शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक रणजीत सिंह ने किया। जबकि संचालन की जिम्मेदारी डा. प्रभाकर त्रिपाठी ने निभाई। निर्णायक मंडल में नासी के डा. संतोष शुक्ला, इविवि के डा. दिनेश यादव, ईसीसी के डा. प्रेम प्रकाश सिंह, सीएमपी के डा. प्रवीण कुमार सिंह और आईईआरटी के डा यतींद्र गौरव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button