पांच किलो गांजा के साथ प्रभारी निरीक्षक के हत्थे चढ़ा तस्कर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4.9 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक ने मातहतों के साथ की है। पूछताछ के बाद गांजा तस्कर के सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया गया।
बारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचन पर एक गांजा तस्कर को चिल्ला मोड़ से पचखरा जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। धरे गए अभियुक्त के कब्जे से चार किलो, 977 ग्राम गांजा बरामद बरामद हुआ है। अभियुक्त अवनीश कुमार पांडेय पुत्र शेषनाथ पांडेय (मूल पता ग्राम रामगढ़ कोठारी, थाना बहरिया, हालपता ईदगाह, चमनगंज, झूंसी, थाना झूंसी) गांजा तस्करी के लिए निकला था। इसी दौरान उसे दबोच लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त अवनीश कुमार पांडेय के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का केस पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई कौशलेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल आकाश सिंह, वीरेश आदि भी शामिल रहे।