अवध

जहां कार्यकर्ता का पसीना बहेगा, वहां सफलता की 100 फीसदी गारंटीः योगेश शुक्ल

भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में पंडित योगेश शुक्ल ने शंकरगढ़ में किया रोड शो

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। एक-एक दिन में कई बड़े नेताओं को कार्यक्रम हो रहे हैं। मतदाताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा जा रहा है। नगर पंचायत शंकरगढ़ में भी भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने रोड शो किया।

नगर पंचायत शंकरगढ़ में रोड शो का आयोजन रामभवन चौराहा से किया गया। यहां से निकला रोडशो लाला का पुरवा, सदर बाजार, लाइनपार, पटहट रोड से होते हुए पुरानी बाजार में स्थित कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ। रोड शो में भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं के साथ सैकड़ों क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रही।

पंडित योगेश शुक्ल के इस रोड शो ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और उम्मीदवार अंजू देवी के लिए नई ऊर्जा का काम किया। रोड शो के दौरान वार्ड संख्या चार लाला का पुरवा में पहुंचकर योगेश शुक्ल स्थानीय मतदाताओं से मुखातिब हुए और भाजपा के लिए सहयोग की अपील की।

अभिलाषा गुप्ता नंदी के रोडशो में दिखा जीत का जुनून, उमड़ा जनसैलाब
 नो बैग डे पर दिखी प्रतिभाः बदल रही प्राइमरी पाठशाला, निखर रहा बचपन
 म्योराबाद में अवैध निर्माण कार्यों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लगाया ताला
 NCZCC के मंच पर मानवीय संवेदना की तलाश में नजर आया हर किरदार

योगेश शुक्ल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी युवाओं की पार्टी है। जहां-जहां हमारे कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा, वहां सफलता की 1 फीसदी गारंटी है। नगर पंचायत शंकरगढ़ बहुत पुराना कस्बा है। यहां पर जब से पावर प्लांट (पीपीजीसीएल) की स्थापना हुई है, तब से कस्बे से सटे क्षेत्रों का विकास हुआ है। मध्य प्रदेश और समीपवर्ती जनपद चित्रकूट से सटे इस टाउन एरिया का विकास भी सुनिश्चित है। भारतीय जनता पार्टी की सत्ता होने पर यहां के लोगों को शहर जैसी विकास सुविधाएं मिलेंगी।

इसके बाद योगेश शुक्ल ने पार्टी के चुनाव कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्य़कर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि पार्टी प्रत्याशी की सफलता से ही हमारा वजूद है और जब पार्टी मजबूत रहेगी तो हम भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अंजू देवी को जिताने की अपील की। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने योगेश शुक्ल के आह्वान पर सभी में जोश का संचार किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि यहां हमारी सफलता तय है। इस मौके पर ज्ञान सिंह पटेल, विजयशंकर शुक्ल, चतुर्भुज दास गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश्वरी तिवारी, कमला, उमा वर्मा, शिवराम सिंह परिहार, पवन केसरवानी, अंजनी, फेटू महराज, अलीम अली, हरिशंकर पांडेय, रवि सिंह, सतीश त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button