चेन्नई में लगेगी प्रयागराज के सपूत, राजा मांडा स्व. वीपी सिंह की प्रतिमा
गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज प्रबंधन ने तमिलनाडु सरकार के निर्णय को सराहा, कहा-पूरा क्षेत्र गौरवान्वित
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वीपी सिंह की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की
प्रयागराज (राहुल सिंह). तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वीपी सिंह (VP Singh) की चेन्नई में प्रतिमा (Statue) लगवाए जाने की घोषणा किए जाने को लेकर जनपद के कोरांव क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सामाजिक न्याय के मसीहा और राजा मांडा के नाम से मशहूर स्व. वीपी सिंह की मूर्ति लगवाने के फैसले का गोपाल विद्यालय प्रबंधन समिति ने स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र न सिर्फ कोरांव क्षेत्र का बल्कि पूरे प्रयागराज का गौरव बढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि बीते 20 अप्रैल, 2023 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने विधानसभा में देश के आठवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह (VP Singh) की विशालकाय प्रतिमा (Statue) चेन्नई में लगाने का निर्णय लिया है। एमके स्टालिन के इस निर्णय पर विधानसभा के समस्त सदस्यों, जिसमें सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने सहमति जताई।
एमके स्टालिन ने विधानसभा में बताया कि स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे और हमेशा देश के पिछड़ों एवं दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्हें सामाजिक न्याय का मसीहा बताते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने उनकी मूर्ति लगाने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि स्व. वीपी सिंह के ही कार्यकाल में बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया था।
राजा मांडा विश्वनाथ प्रताप सिंह के जन्म स्थान मांडा, प्रयागराज में भी खुशी का माहौल है। वीपी सिंह ने गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव की स्थापना की थी। तमिलनाडु सरकार के इस निर्णय से गोपाल विद्यालय एवं पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पूर्व पीएम के पुत्र स्व. वीपी सिंह के पुत्र एवं विद्यालय के प्रबंधक राजा अजेय सिंह, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई, प्रधानाचार्य डा. साबिर अली एवं समस्त विद्यालय परिवार ने तमिलनाडु सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के प्रति आभार प्रकट किया है।