फर्जी बैंक की जांच को एसआईटी गठित, एसपी ने जारी की ग्रुप फोटो
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). 19 मई, 2023 को पुलिस की पकड़ में आई फर्जी बैंक (एसएसएमजे, क्वाशी बैंक) की जांच लगातार जारी है। पहले दिन दो मैनेजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार हुए थे, इनके साथ 67 लाख रुपये का सामान (तीन कार भी शामिल) बरामद हुआ था, जबकि 20 मई को एक अन्य जालसाज को गिरफ्तार किया गया, जो खुद को एसबीआई का रिटायर्ड प्रबंधक बता रहा था। तीनों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को एक फोटो भी जारी की है, जिसमें फर्जी बैंक चलाने वाले जालसाजों केसाथ दो महिलाएं भी दिख रही हैं।
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से संचालित फर्जी बैंक (एसएसएमजे, क्वाशी बैंक) की जांच के लिए एसआईटी लगाई गई है। इस फर्जी बैंक की जांच में अभी तक जितने भी इनपुट मिले हैं, उन्हे आधार बनाकर जांच की जा रही है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। ताकी पूरे मामले से पर्दा उठाया जा सके।
CMO ने किया पीएचसी गिर्द बड़ागांव का निरीक्षण, घास कटवाने का निर्देश |
अतिक्रमणमुक्त अभियानः स्ट्रीट वेंडर्स को उपलब्ध कराया जाएगा स्थान |
एसपी डा. अनिल कुमार एसआईटी द्वारा घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के बैंक खातों की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। एसआईटी टीम द्वारा अभियुक्तों के कारनामों की छानबीन करते हुए प्रकरण के तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। भदोही, प्रयागराज मिर्जापुर समेत कुल आठ जनपदों में 38 शाखाओं के द्वारा इस बैंक का संचालन किया जा रहा था। बैंक से जुड़ा हर कर्मचारी जांच के दायरे में है। संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश में सभी संबंधित जनपदों में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं।
24 घंटे बाद मिले शव, जिगर के टुकड़ों को निर्जीव देख बिलख पड़े परिजन |
नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने वृद्धा को मारी टक्कर, खुद भी पहुंचे अस्पताल |