रामायण मेलाः 24 घंटे उपलब्ध रहेगी बिजली, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा
जिलाधिकारी और एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा, मातहत अफसरों को दिए निर्देश
भदोही (संजय मिश्र). जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पुत्र लव और कुश की जन्मस्थली सीतामढ़ी में लगने वाले रामायण मेले की तैयारियों की समीक्षा की। यह मेला 19 जून से शुरू होगा और नौ दिन चलेगा। लवकुश इंटर कालेज में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मेले की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिया कि जर्जर विद्युत पोल और जर्जर तार बदल दिए जाएं। मेले के निर्बाध बिजली दी जाए। सीएमओ को तीन शिफ्ट में मेडिकल टीम और डाक्टरों की तैनाती का निर्देश दिया।
अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) को सड़क ठीक करने और जिला पंचायत को घाटों पर रोशनी, जेनरेटर, बैरीकेडिंग, नाविक गोताखोर की तैनाती का निर्देश दिया। कहा कि पानी के लिए मेले में ईओ गोपीगंज टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
हाईस्कूल और इंटर के टॉपरों को मेहनत के बदले मिला Tablet और सम्मान |
जितनी ज्यादा मेहनत, उतनी ही बड़ी सफलताः खाते में आए एक-एक लाख रुपये |
खाद्यय सुरक्षा अधिकारी को मेले में खाद्य पदार्थों को चेक कराने, अधिशासी अभियंता जल निगम को मेला क्षेत्र एवं रास्ते में खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला आयोजन से पहले सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
एसपी ने ट्रैफिक व सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। संबंधित थाना को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई न बरती जाए। शिथिलता पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम वीरेंद्र मौर्य, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, एसडीएम ज्ञानपुर आकाश कुमार, सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय, मेला समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
आपका रक्तदान किसी को दे सकता है जीवनदानः गौरांग राठी |
दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मारपीट के मामले में की थी लापरवाही |