पूर्वांचल

दिव्यांगों की जरूरत को समझें और उसी अनुरूप व्यवहार करेः रमाकांत सिंह

बीआरसी औराई में अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम में बुधवार को समेकित शिक्षा के इनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत पैरेंट्स काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र औराई में आयोजित पैरेंट्स काउंसिलिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ रमाकांत सिंह सिंहरौल ने की।

कार्यक्रम में बौद्धिक दिव्यांग, दृष्टि बाधित, सेरेब्रल पालिसी, बहुदिव्यांग एवं होम वेस्ट एजुकेशन प्राप्त कर रहे बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षक अभिषेक पाठक ने अभिभावकों को दिव्यांगता के कारण, प्रकार और उसमें होने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया और दिव्यांगों को समग्र शिक्षा की तरफ से मिलने वाले उपकरणों, उपयोग और रखरखाव के बारे में भी चर्चा की।

कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद श्याम बहादुर यादव द्वारा अभिभावकों को जागरूक करते हुए शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा द्वारा स्टाइपेंट, स्कार्ट के साथ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं नेशनल ट्रस्ट एक्ट 1999 के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी।

 पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली से उड़ाया
राहुल गांधी पहली पसंद, 2024 में बन रही कांग्रेस की सरकारः पूर्व सांसद

खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह सिंहरौल ने गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चे, जिनको (होमबेस्ड एजुकेशन) के तहत उनके घर पर दी जाने वाली दैनिक जीवन से संबंधित एवं अन्य गतिविधियों के साथ अभिभावकों से उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों के विद्यालय में ठहराव के बाद होने वाले लाभ के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर रजनीश कुमार पांडेय, सुशील उपाध्याय, सुनील कुमार, मनोज कुमार, दिव्यांग सहायक अध्यापक लल्लन प्रसाद आदि ने भी अभिभावकों से विभिन्न जानकारियां साझा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार मौर्य, रामलाल यादव, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

वहीदानगर विद्युत उपकेंद्र के आपरेटर को पीटा, मोबाइल तोड़ा
इमामबाड़ा सफदर अली बेग से अकीदत के साथ निकला ऐतिहासिक दुलदुल का जुलूस

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button