Police Memorial Day: कांस्टेबल प्रियंका और अवदेश ने जीती मैराथन
भदोही. पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 21 अक्टूबर से अनवरत आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन को एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने हरी झंडी दिखाई। इस मैराथन में महिला कांस्टेबल प्रियंका और पुरुष वर्ग में अवदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में आसमा शुक्ला द्वितीय और उपासना तीसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में पुरुष वर्ग में विनय कुमार ने दूसरा और अमन उपाध्याय नेतीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व एसपी ने हास्टल चौराहा भदोही रोड से प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाइन ज्ञानपुर में किया गया।
मैराथन दौड़ में लगभग 100 (महिला व पुरुष पुलिसकर्मी) प्रतिभागियों द्वारा भाग किया गया। मैराथन दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन महिला व तीन पुरुष पुलिसकर्मी प्रतिभागियों को निर्णायक टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं शेष अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
बुधवार को घर से निकली थी युवती, शुक्रवार को तालाब में मिला शव |
पुलिस स्मृति दिवसः जीआईसी परिसर में लगी शहीद सुलभ उपाध्याय की प्रतिमा |