
शिवराजपुर चौराहे के नजदीक हुई दुर्घटना में लाखों का नुकसान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में आग लगने की एक घटना में लाखों रुपये का रेडीमेड का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी काफी देर से हुई, इसलिए बचाव का मौका नहीं मिला। हालांकि, सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया और आग को बढ़ने से रोका।
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के रहने वाले पिंटू सिंह रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं। उन्होंने विद्या कलेक्शन नाम से यह दुकान शिवराजपुर चौराहे पर खोल रखी है। गर्मी का सीजन होने के कारण इस समय उनकी दुकान में लाखों रुपये का स्टाक था।
आज शार्ट सर्किट होने के कारण उनकी दुकान में आग लग गई। जब तक दुकानदार को इसका आभास हो पाता, भीषण गर्मी में इतनी फैल चुकी थी कि उसे अकेले बुझा पाना नामुमकिन था। आग की सूचना तत्काल शंकरगढ़ पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी गई।
इसके बाद शंकरगढ़ पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।