
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कब्जे की समस्या में जकड़े चकमार्गों और भीषण गर्मी के बावजूद नहर में पानी न छोड़े जाने की समस्या कोलेकर भाकियू ने शनिवार को एसडीएम बारा से मुलाकात की। शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में भाकियू पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बारा को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन (किसान) के मंडल महासचिव राकेश त्रिपाठी ने कहा, भीषण गर्मी के इस दौर में नहरें सूखी पड़ी हैं। तालाबों में धूल उड़ रही है। आमजनजीवन परेशान है। पूरे बारा विधानसभा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है नहरें सूखी पड़ी हैं। धान की नर्सरी पिछड़ रही है। भीषण गर्मी में पशु पक्षी पानी के लिए बेहाल हो रहे हैं। पशु-पक्षी के साथ मवेशियों को भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए अविलंब नहरों में पानी छोड़ा जाए और तालाबों को भरवाया जाए।
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में राकेश त्रिपाठी ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं में तालाबों, खलिहानों और चकमार्गों पर हुए कब्जे का भी मसला उठाया है। कहा, इन स्थलों पर कब्जा कर लिए जाने जल संचय व खेती-किसानी केलिए खासी दिक्कतें हो रही हैं। चकमार्गों को खाली करवाकर उन पर सड़क बनाई जाए, इसके अलावा डांड़ो में चले जा रहे तारकोल प्लांट को बंद करवाया जाए और इस प्लांट को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करवाया जाए।