बेमेल प्रेम कहानी का दुखद अंत, जंगल में पेड़ से लटका मिला दोनों का शव
सहारनपुर (the live ink desk). बेमेल प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया है। यह प्रेम कहानी है 45 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय इंटर के छात्रा की। युवक पेशे से शिक्षक था और वह जिस कालेज में पढ़ाता था, छात्रा उसी में प़ढ़ती थी। मंगलवार की देर रात दोनों का शव बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के मोहड़ के जंगल में पाया गया।
जंगल में एक साथ दो शव मिलने की सूचना पर एसएसपी विपिन टाडा के साथ तमाम अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि जंगल में दो शव बरामद हुए हैं। दोनों शव काफी सड़ गए थे। कपड़े सेयुवती की शिनाख्त हुई थी। उसके संबंध में चार सितंबर को परिजनों ने केस दर्ज करवाया था। छानबीन में पता चला है कि युवक भी तीन तारीख से लापता था।
यह भी पढ़ेंः शराब की दुकानों पर लगाएं रेट लिस्ट, एमआरपी से ज्यादा वसूला तो खैर नहीं

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा इंटर कालेज में पढ़ती थी। इसी कालेज में गांव रसूलपुर खेड़ी निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र बतौर शिक्षक काम करता था। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार तीन सितंबर की रात में वीरेंद्र और नाबालिग छात्रा गायब हो गए थे। जिसके बाद छात्रा के पिता ने नागल थाने में वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ेंः बारा विधायक ने उठाया जीजीआईसी शंकरगढ़ के जीर्ण-शीर्ण भवन का मुद्दा
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मोहड़ के जंगल में एक लड़की और एक युवक का शव लटका हुआ है। दोनों की पहचान वीरेंद्र और लापता नाबालिक लड़की के रूप में हुई। लड़की के परिजनों ने कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की है। शवों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है।
अब तक की गई छानबीन में पता चला है कि चार महीना पहले भी दोनों गायब हुए थे। पर, उस समय पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था। उस समय छात्रा ने बयान दिया था कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी।

