
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के लिए दस लाख रुपया मांग रहे ससुरालियों ने जुल्म की सारी हदें पार करदी। प्रताड़ना के दौर में विवाहिता का गर्भपात हो गया, बावजूद इसके जुल्म जारी रहा और एक दिन विवाहिता कोमा में चली गई। इस प्रकरण में मेजा पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506, 313, 308, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 3 समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है।
मेजा पुलिस ने पति अंकुश पाठक, जगदीश पांडेय, अंकुश की मां, अंकुश के भाई हर्षित, बहन अंतिमा व वर्षा (निवासीगण अमिलिया खुर्द, मेजा) और अंकुश के बहनोई के भाई बबुआन द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। मामले की तहरीर खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम लेड़ियारी के रहने वाले भक्तराज पांडेय पुत्र रामचंद्र पांडेय ने दी है।
भक्तराज पांडेय की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि उन्होंने अपनी बहन ऋचा की शादी अमिलिया के रहने वाले अंकुश पाठक पुत्र जगदीश पाठक के साथ 31 मई, 2022 को की थी। शादी में सभी ससुरालियों को जेवरात, दहेज का सामान्य इत्यादि दिया गया था। शादी के कुछ दिन बाद ही दस लाख रुपये के लिए ऋचा को प्रताड़ित किया जाने लगा।
पति अंकुश, जो कि हैदराबाद में रहकर नौकरी करता है, उसने बुलेट और ट्रैक्टर खरीदने के लिए दस लाख रुपये ससुराल से लाने के लिए दबाव डाला। आरोपित है कि ऋचा व मायके पक्ष के लोगों ने माली हालत का हवाला दिया तो ऋचा की प्रताड़ना में इजाफा हो गया। प्रताड़ना कीवजह से ऋचा का गर्भपात होगया।
इस दौरान कई बार मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों को मनाने की कोशिश की, पर बात नहीं बनी और प्रताड़ना का दौर बढ़ता चला गया। बीते 31 मई, 2024 को ऋचा की शादी की सालगिरह थी। उस दौरान भी पति समेत अन्य ससुरालियों के द्वारा ऋचा को कमरे में बंद करके मारा-पीटा गया। 30 मई को मारपीट केबाद दस जून को देवर, ससुर, पति और सास ने मिलकर मारा। सूचना मिलने पर मायकेपक्ष से लोग पहुंचे और ऋचा की विदाई की बात कही तो ससुरालियों ने विदा करने से भी मना कर दिया।
आरोपित है कि इसके बाद ससुरालियों ने ऋचा के हत्या की साजिश रची। 19 जून को मामला पुलिस तक पहुंचा। मौके पर आई पुलिस ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह घरेलू मामला है। आरोपित है कि बीच में पड़ोसियों के द्वारा जानकारी हुई कि ससुराली परिजन ऋचा को लेकर इलाज के लिए शहर गए हैं।
जब भक्तराज अपने पिता और मां के साथ जार्जटाउन स्थित डा. निसार अहमद के हास्पिटल पहुंचा तो उसे मालूम हुआ के ऋचा के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान हैं और वह कोमा में चली गई है।
One Comment