
चमरूपुर पठान के बाद, सरायदासू और नेवाड़ी में निर्माणाधीन तालाब व झीलों का भी अधिकारी द्वय ने किया निरीक्षण
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने शुक्रवार को तालाबों और झीलों का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय जब मौके पर पहुंचे तो तालाबों की खुदाई और साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। तालाबों का निर्माण खेत तालाब योजना के तहत मनरेगा के मजदूरों से करवाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने मानधाता ब्लाक के चमरूपुर पठान में तालाब का निरीक्षण किया तो उस समय मजदूर खुदाई कर रहे थे, वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या के बारे में ग्राम प्रधान से जानकारी ली। इसके उपरांत ग्रामसभा सराय दासू में तालाब की खुदाई के कार्य का अवलोकन किया और प्रधान से जानकारी ली कि तालाब की कितनी गहरी खुदाई कराई जाएगी। इस पर प्रधान ने बताया कि निर्धारित मानक के अनुसार तालाब की खुदाई की जा रही है।
उसके उपरांत डीएम एवं सीडीओ ने नेवाड़ी ग्राम में पहुंचकर झीलों में बनाए गए अलग-अलग तालाबों का देखा और निर्देशित किया कि बांधों पर वृक्षारोपण कराया जाए और जो भी लोग मत्स्य पालन या अन्य कार्यों के लिए इच्छुक हों, उन्हें पट्टा का आवंटन किया जाए, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके।