80 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा टमाटर, 500 स्थानों पर शुरू हुई बिक्री
The live ink desk. टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इसकी कीमतें निर्धारित की हैं। केंद्र सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के 500 स्थानों पर 80 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू करवाई है।
केंद्र सरकार का कहना है कि टमाटर के 80 रुपये प्रति किलोग्राम के रियायती दर पर बेचने से स्थिति में सुधार हुआ है। टमाटर की थोक कीमतों में गिरावट आई है। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मंत्रालय का कहना है कि देश भर में 500 से अधिक स्थानों पर आज से टमाटर को 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है। नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई स्थानों पर रविवार से 80 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है। मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर इसका विस्तार और अधिक स्थानों पर किया जाएगा।
NDA के साथ आए सुभासपा के अध्यक्ष OP Rajbhar, कहा- गरीबों, शोषितों के लिए एनडीए के साथ |
भदोही पुलिस ने प्रयागराज में कुर्क किया 40 लाख कीमत वाला मकान |