माफिया विजय मिश्र ने रींवा में बेटे के नाम खरीदी थी 10 करोड़ की जमीन, प्रशासन ने किया कुर्क
ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ रोजाना की जा रही कुर्की की कार्रवाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बाहुबली विधायक विजय मिश्र के खिलाफ की जा रही कार्रवाई अनवरत जारी है। इस कार्यवाही की जद में विजय मिश्र के साथ-साथ उनके जुड़े वह सभी लोग शामिल हैं, जो विजय मिश्र के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि विजय मिश्र की एक 10.2 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया है। कुर्क की गई प्रापर्टी मध्य प्रदेश के रींवा जनपद में स्थित है। यह जमीन विजय मिश्र ने अपने बेटे विष्णु मिश्र के नाम पर बैनामा करवाई थी।
मूलरूप से प्रयागराज जनपद के हंडिया के खपटिहा निवासी विजय मिश्र पुत्र स्व. रामदेव मिश्र (हाल पता कौलापुर, गोपीगंज, भदोही) ने अनुचित तरीके से बेटे विष्णु मिश्र के नाम से ग्राम बिरादेई, तहसील हनुमना, जनपद रींवा, मध्य प्रदेश में भूमि क्रय की थी।
यह भी पढ़ेंः Tawang Clash: व्हाइट हाउस और पेंटागन ने कहा- एलएसी पर बारीकी से नजर ऱख रहा अमेरिका
यह भी पढ़ेंः चोरी, धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की तैयारी, पुलिस ने करवाई मुनादी
यह भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन और मुर्गी व मछली पालन से बढ़ाएं आय, 436 रुपये में मिल रहा चार लाख का बीमा
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया, 3.366 हेक्टेयर (08 एकड़, 30 डिसमिल) जमीन की कुल अनुमानित कीमत ₹10,20,00,000 (दस करोड़, बीस लाख रूपये) है। आपराधिक कृत्यों से अर्जित पैसे द्वारा खरीदी गई उक्त भूमि को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में उक्त भूमि की कुर्की की कार्रवाई की गई है। विजय मिश्र के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, भूमि हड़पने, रंगदारी मांगने, जालसाजी के कुल 83 मामले यूपी के अलावा अलग-अलग प्रांतों में दर्ज हैं।