SOG व धूमनगंज पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, तीन बाइक व 20 मोबाइल बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एसओजी (सिटी) व धूमनगंज थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, 20 मोबाइल फोन, दो तमंचा और चार कारतूस बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन वाले रास्ते से डाट पुल के पास (थाना क्षेत्र धूमनगंज) से की गई है। दोनों आरोपियों का चालान भेज दिया गया है।
धूमनगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि एसओजी (SOG) सिटी की टीम के साथ मोबाइल की छिनैती व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए विकास कुमार पुत्र हंसराज (निवासी शिवाला, पीपलगांव, थाना एयरपोर्ट) और दीपक गौतम पुत्र रोशन गौतम (शाहापुर, पीपलगांव, एयरपोर्ट) के कब्जे व निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल, 20 मोबाइल फोन, दो तमंचा बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ धारा 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 व 3/25 आयुध अधिनियम का केस लिखा गया है।
पुरानी ईंट, सरिया से खड़ा कर दिया नाट्य मंच, सालभर में पूरा नहीं हो सका कार्य |
शंकरगढ़ पहुंच नंदी ने साझा किया दुख-दर्द, एक लाख रुपये की दी आर्थिक मदद |
गिरफ्त में आए दीपक के खिलाफ धूमनगंज व दारागंज में तीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई विवेक कुमार सिंह, अखंड प्रताप सिंह, एसओजी (SOG) प्रभारी आशीष चौबे भी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
दूसरी तरफ थाना एयरपोर्ट पुलिस ने धारा 363, 366ए व बढ़ोत्तरी धारा 376(3)(J) व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे गुदुन उर्फ अनिल पुत्र गामा पासी को गिरफ्तार किया है। दुगुन उर्फ अनिल एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर घोसी का निवासी है। उसे युनाइटेट हॉस्पिटल रोड पर सरकारी ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
कटर, सब्बल, चाबियों के गुच्छे संग बिहारी बदमाशों की गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार |
अतीक के भाई अशरफ का साला गिरफ्तारः प्रेमिका से मिलने दिल्ली आया था एक लाख का इनामिया |