रावण टोला से तीन जुआरी गिरफ्तार, गिरफ्त में आया दुष्कर्म का अभियुक्त
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने नगर पंचायत शंकरगढ़ क्षेत्र के रावण टोला मोहल्ले से तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2400 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों का चालान भेज दिया है।
एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह, अमरेंद्र सिंह व एचसीपी राजेश कुमार, ओमजी की टीम ने रावणटोला मोहल्ले में छापा मारा। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान कुछ लोग पेड़ के नीचे जुआ खेलते हुए पाए गए। हालांकि इस दौरान आसपास खड़े लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने जुआ खेलते हुए धीरेंद्र सोनी पुत्र रामबदन सोनी (निवासी कनकनगर,शंकरगढ़), मुकेश पुत्र बघोलन (वार्ड संख्या दो, रावण टोला, शंकरगढ़) और मोहम्मद अंसार पुत्र फरमान अली (निवासी वार्ड संख्या दो, डूडा कालोनी, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से नगदी व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
करछना पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का अभियुक्त
प्रयागराज. करछना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। करछना थाने के सब इंस्पेक्टर अखिलेश राय ने बताया कि अपराध संख्या 109/23, धारा 376डी, 504, 506 में वांछित चल रहे अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र रामनारायण (भटेरवा, करछना) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के बरदहां पेट्रोल पंप के पास से की गई है। पूछताछ के बाद अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।