अपराध समाचार

अफसर बनकर आए कार सवार, झांसा देकर 1.5 लाख रुपये उड़ाया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में कार सवार जालसाजों ने मंगलवार को एक तथाकथित डाक्टर को 1.5 रुपये की चपत लगा दी। जांच के बहाने डाक्टर की क्लीनिक पर पहुंचे दो युवकों ने खुद को सीआईबी का अधिकारी बताते हुए अपना लैपटाप खोलकर दवा की दुकान की जांच करने लगे और तमाम खामियां बताकर एफआईआर दर्ज करवाने और जेल भेजने की धमकी दे डाली। फिलहाल मामले की शिकायत मिलने पर शंकरगढ़ पुलिस ने 419, 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः क्वालिटी चेक करने सीएचसी शंकरगढ़ पहुंची लखनऊ के डाक्टरों की टीम

यह भी पढ़ेंः बीडीओ को कमीशन देंगे तो गुणवत्ता कैसे बचेगी, प्रधान संघ ने किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ के सिंधी टोला मोहल्ले में सत्यरंजन एक दवा की दुकान (क्लीनिक) चलाते हैं। मंगलवार को दोपहर 12 बजे एक कार उनकी दवा की दुकान के सामने रुकी और उससे दो लोग उतरे। उनमें से एक व्यक्ति लैपटाप लेकर दुकान (क्लीनिक) के अंदर चला गया और सत्यरंजन को सीआईबी का अधिकारी बताते हुए दुकान की जांच की बात कही।

सीआईबी का नाम सुनते सत्यरंजन के घिघ्घी बंध गई और उन्होंने ले-देकर मामले को सुलटाने की बात कही। इसके बाद सत्यरंजन ने 1.5 लाख रुपये का चेक भरा और अभियुक्त के साथ स्थानीय एसबीआई की शाखा जाकर रुपया निकलवाया। रुपया निकल जाने के बाद कार सवार दोनों जालसाज मौके से भाग निकले। दोनों केचले जाने के बाद डा. सत्यरंजन ने इस मामले में छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button