करमा पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात पशु तस्कर
सोनभद्र (the live ink desk). जनपद के करमा थाने की पुलिस ने कुख्यात पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। धरे गए अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त के खिलाफ करमा थाने में ही कुल नौ प्रकरण दर्ज हैं।
करछना थाने के उप निरीक्षक विमलेश सिंह ने बताया किवह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सटीक मुखबिरी के आधार पर धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के वांछित डाक्टर उर्फ मैसुद्दीन पुत्र गुलाम मोहम्मद (निवासी ग्राम खुटहनिया, करमा) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ करमा के साथ-साय़ रायपुर में भी मामले पंजीकृत हैं। अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी मुरलीधर राय भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः वरासत के मामले निरस्त मिलने पर एसडीएम को जांच का आदेश
यह भी पढ़ेंः वाहन चोरी कर काट डालता था यह गिरोह, आधा दर्जन गिरफ्तार