अपराध समाचार

बड़ोखर में युवती की गला रेतकर हत्या, दस माह पूर्व कुएं में मिली थी देवर की लाश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के बड़ोखर गांव में बीती रात 27 वर्षीया शबा बानो की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती अपनी डेढ़ साल के बच्चे के साथ सोई थी। हत्यारों ने उसे छुआ तक नहीं। इस दर्दनाक वाकये की जानकारी आज सुबह होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधिकारी भी पहुंचे और घटनास्थल की जांच के साथ-साथ परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।

उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि आज सुबह कोरांव के बड़ोखर में हत्या की सूचना मिली थी। इस पर सभी उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने मौका-मुआयना कर साक्ष्य संकलन किया। पूछताछ में पता चला कि जिस युवती की हत्या हुई है, वह अपनी जेठानी के साथ घर में थी।

यह भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मोत्सवः बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

एसपी यमुनापार ने बताया कि रात में देवरानी और जेठानी ने दरवाजा अंदर से बंद कर सोई थीं। लेकिन सुबह दरवाजा खुला पाया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि इस वारदात में किसी करीबी का भी हाथ हो सकता है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। 

शमा बानो (27) का विवाह दो वर्ष पहले कोरांव के बड़ोखर निवासी मोहम्मद नौशाद अली के साथ हुआ था। शबा बानो का मायका मिर्जापुर जनपद, गांव लायन में है। शबा बानो को एक डेढ़ साल की बेटी भी है। बीती रात शबा बानो अपनी बेटी के साथ सोई थी। जबकि घर में जेठानी के अलावा और कोई नहीं था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रात के वक्त हत्यारों ने घर में प्रवेश किया और शबा बानो की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज बड़ोखर कैलाश सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ेंः कोरांव में गांजा, बम के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

दस माह पहले हुई थी देवर की हत्याः मृतका शबा बानो का पति नौशाद अली रोजी-रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहता है। वह सात महीना पहले मुंबई गया था। बताया जाता है कि अब से दस माह पहले शबा बानो के देवर सिरताज (25) पुत्र रमजान अली की हत्या कर दी गई थी। सिरताज अली का शव एक कुएं में पाया गया था। उस हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। शबा बानो की हत्या की सूचना मिलने पर उसके मायके पक्ष से भी लोग  गए थे। फिहाल इस निर्दयता की वजह से डेढ़ साल के मासूम के सिर से मां का साया छिन गया।

यह भी पढ़ेंः इंटरसिटी की चपेट में आने से युवती की मौत

पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामनाः एक ही परिवार में सालभर के अंदर दो लोगों के कत्ल को लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिला है। बताया जाता है कि शबा बानो का बिस्तर खून से लाल हो चुका था। आज सुबह जिन-जिन लोगों ने शबा बानो को रक्तरंजित अवस्था में देखा, वह आक्रोशित हो गए। आज मौका मुआयना के बाद जब पुलिस शबा बानो का शव चीरघर भेजने लगी तो लोग आक्रोशित हो गए और जमकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि दस माह पहले हुई देवर की हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उच्चाधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हुए थे।

यह भी देखेंः 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button