दवाखाना बंद कर घर लौट रहे बाइक सवार को पीठ में मारी गोली, हालत नाजुक
भदोही (अनंत गुप्ता). क्लीनिक बंद करके घर लौट रहे बाइक सवार युवक को देर रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। देर रात आठ बजे बाइक सवार हमलावरों के द्वारा गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। राहगीरों के जरिए वारदात की जानकारी चौकी पुलिस तक पहुंची। आनन-फानन में एसओ मनोज कुमार और एसआई रामेश्वर यादव मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायल को महाराजा बलवंत सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को देखते हुए रेफऱ कर दिया गया। घायल को भदोही के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक चौरी थाना क्षेत्र के डोमनपुर (भदरनपुर) निवासी डा. गुलाबचंद्र गौतम (30) पुत्र बच्चन गौतम घर से एक किलोमीटर के फासले पर गांव दवाखाना की दुकान चलाता है। शनिवार को देर रात आठ बजे वह दवाखाना बंद करके घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक समेत कोम गांव के निकट स्थित कोचिंग के पास पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने गुलाबचंद्र गौतम की पीठ में गोली मार दी।
गोली लगते ही गुलाबचंद्र गौतम बाइक समेत गिर पड़ा और चीखने लगा। उसकी आवाज पर जब आसपास के लोग वह राहगीर दौड़े तो हमलावर भाग निकले। सूचना पर एसओ चौरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसओ मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक छानबीन में पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है। पुलिस इसी एंगल पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
दूसरी तरफ इस वारदात की सूचना पर भदोही कोतवाल अजय सेठ भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थळ का जायजा लेते हुए परिजनों व आसपास केलोगों से जानकारी एकत्र की। मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। फिलहाल समाचार भेजे जाने तक घायल गुलाबचंद्र की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। हमलावर की तलाश में पुलिस की टीमें लग गई हैं और उक्त मार्ग पर लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।