अपराध समाचार

ट्रिपलिंग और ओवरस्पीडिंग ने दो बच्चों को किया अनाथः भीषण हादसे में दो युवकों की मौत

भदोही (विष्णु दुबे). यातायात की जागरुकता को लेकर चाहे जितने प्रयास किए जाएं, लेकिन नई पीढ़ी जागरुक होना ही नहीं चाहती। जनपद के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया बाजार में रविवार को हुए भीषण हादसे के बाद कम से कम यही समझ में आया। घर में आई नई मोटरसाइकिल पर सवार तीन आवारा किस्म के लड़कों ने दो मासूम बच्चों को अनाथ करने के साथ-साथ एक परिवार की खुशियां छीन लीं। शादी वाले घर में मातम पसर गया। हालांकि, इस भीषण हादसे (Accident) में दोनों बाइक सवार युवकों को बचाया नहीं जा सका।

Tripling and overspeeding के कारण यह हादसा घोसिया बाजार में अंडरपास के नजदीक सर्विस लेन पर हुआ। जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव निवासी पुनीत शुक्ल (26) पुत्र ओंकारनाथ शुक्ल के घर में छोटे भाई लवलेश की शादी पड़ी है। दस मई को बारात जाने की तैयारी चल रही थी। रविवार को पुनीत शुक्ल घरेलू सामानों की खरीदारी और शादी का कार्ड बांटने के लिए निकला था। काम से फारिग होने के बाद पुनीत शुक्ल अपने घर की तरफ लौट रहा था। जैसे ही वह घोसिया में अंडरपास के समीप सर्विस लेन पर पहुंचा, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से आमने-सामने टक्कर (Accident) हो गई।

Purvanchal Expressway: भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत
 सपा विधायक डा. आरके वर्मा के खिलाफ एफआईआर, बसपा प्रत्याशी को दी थी धमकी
 चेन्नई में लगेगी प्रयागराज के सपूत, राजा मांडा स्व. वीपी सिंह की प्रतिमा

सामने से आने वाली बाइक को प्रदीप कुमार (20) पुत्र प्रमोद हरिजन (निवासी जेठूपुर) चला रहा था। उसकी बाइक पर दो अन्य लड़के (Tripling) सवार थे। यह हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार (overspeeding) में सर्विस रोड पर प्रदीप कुमार एक चार पहियावाहन को ओवरटेक करने लगा, इसी दौरान अपनी साइड से आ रहे पुनीत की बाइक से टक्कर हो गई।

रफ्तार ज्यादा होने के कारण प्रदीप की नई मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। तब तक खबर दोनों के घरवालों तक पहुंच गई। हादसे में  चारों घायलों को सीएचसी औराई ले जाया गया, जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पुनीत को लेकर उसके परिजन बनारस जा रहे थे, लेकिन पुनीत अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया और उसके भी प्राण पखेरू उड़ गए।

नई उमर में बेतहाशा रफ्तार से पसरा मातमः घोसिया बाजार में अंडरपास के समीप हुए इस दर्दनाक हादसे से जेठूपुर के साथ-साथ भवानीपुर में मातम पसर गया है। सबसे ज्यादा दर्द पुनीत के परिजनों को है। पुनीत के दो बच्चे हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में छोटे बेटे लवलेश की शादी पड़ी है। दस दिन बाद बारात जानी थी, लेकिन उससे पहले ही मातम पसर गया। इस हादसे में काल कवलित हुए दूसरे बाइक सवार प्रदीप के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने दोनों परिवारों को दर्द दिया है। पर, प्रदीप बाइक पर ट्रिपलिंग न करता, ओवरटेक करते समय ओवरस्पीडिंग न करता तो शायद आज दोनों परिवारों में हंसी-खुशी का माहौल होता। बताया जाता है कि प्रदीप के घर में चंद रोज पहले ही मोटरसाइकिल खरीदी गई थी और प्रदीप अपने दो अन्य दोस्तों के साथ टेस्ट ड्राइव पर निकला था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button