40 मुकदमों के पेशेवर अपराधी की जमानत निरस्त, पांच मामलों में मिली थी जमानत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पेशेवर अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को एक पेशेवर अपराधी की जमानत निरस्त करवाई गई है। प्रभावी पैरवी के द्वारा कुल पांच मामलों में जमानत निरस्त करवाई गई है।
भदोही पुलिस ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भदोही, प्रयागराज व जौनपुर में गैंगस्टर, गुंडा, आयुध, चोरी, लूट व हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं वाले कुल 40 मामले दर्ज हैं। भदोही पुलिस के द्वारा अब तक 22 मामलों में अभियुक्तों की जमानत निरस्त कराई जा चुकी है।
‘नशा नाश की जड़, खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं’ |
पौधरोपण अभियान को मिला भदोही पुलिस का साथ, कप्तान ने भी रोपा पौधा |
भदोही पुलिस ने बताया कि सुरियावां थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी सत्यभान उर्फ दग्धा हरिजन पुत्र जयनाथ हरिजन पेशेवर अपराधी है। उसकी जमानत लेने वाले जमानतदारों द्वारा स्वेच्छा से जमानत वापस लेने का शपथ पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। न्यायालय द्वारा सत्यभान उर्फ दग्धा की पांच मामलों में जमानत निरस्त की गई है।
भदोही पुलिस ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर आरोपी कई वर्षों से फरारी काट रहा था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। अंतरजनपदीय अपराधी सत्यभान के खिलाफ 40 अभियोग दर्ज हैं।
तुम्हारे बाद ऐ ग़रीब बाबा, सितम पे सितम हुआ हम पर… |
उपश्रमायुक्त दफ्तर पहुंचे इफको के ठेका मजदूर, शनिवार को भी ड्यूटी देने की मांग |