महिला चोर के साथ दो नाबालिग भी गिरफ्तार, 28 हजार नगद बरामद
प्रयागराज (राहुल सिंह). मकान में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने एक महिला चोर के साथ दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 28600 रुपये नगद बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला का चालान भेज दिया है। चोरी का यहमामला कोरांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोरांव के गोविंदनगर मोहल्ले का है।
गोविंदनगर मोहल्ला निवासी जीतेंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि वह आठ अगस्त को लखनऊ गए थे। 11 को वापस हुए तो मकान का दरवाजा खोलने पर पता चला कि उनके मकान में चोरी हो गई है। सामान बिखरा पड़ा था। कमरे का ताला टूटा था। उन्होंने कोरांव पुलिस को चोरी की तहरीर दी और आरोप लगाया कि उनके मकान से एक लाख रुपये नगद और जेवरात चोरी हो गए हैं। पुलिस ने धारा 380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि थाने के एसआई प्रदीप कुमार अस्थाना ने अपनी टीम के साथ चोरी की उक्त घटना से संबंधित महिला रीता पत्नी राममूर्ति (निवासी जमुआ, कोरांव) को गिरफ्तार किया है, जो कोरांव कस्बे में किराए पर रहती थी। इसके साथ ही दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग रविशंकर अभियुक्ता रीता का बेटा है, जबकि दूसरा अब्दुल रहमान उर्फ मन्ना पुत्र शमशाद अहमद (निवासी आजादनगर, कोरांव) है।
तीनों की गिरफ्तारी आज दूसरे पहर कोहड़ारघाट रोड ब्लाक के पास से की गई है। इनके कब्जे से 28600 रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने पहले से दर्ज केस में धारा 411 का इजाफा करते हुए चालान भेज दिया है। कोरांव पुलिस ने बताया कि रीता के खिलाफ साल 2012 में भी धारा 427, 436 के तहत एक केस दर्ज किया गया था।