ताज़ा खबर

143 कर्मचारी लगातार कर रहे फागिंग, साइकिल पर भी लगाई गईं मशीनें

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इस बार डेंगू ने जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का भी दम निकाल दिया है। हालात यह हो गए हैं कि ठंड शुरू होने के बाद भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इसके मद्देजनर नगर निगम की सीमा में व्यापक पैमाने पर फागिंग करवाई जा रही है। नगर निगम की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त कार्य की निगरानी के लिए वार्डवार निगरानी समिति भी बनाई गई है। गठित समिति की देख-रेख में 135 साइकिल माउंटेड मशीन, आठ बड़ी मशीन और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई चार बडी मशीनों से 143 कर्मचारियों को लगाकर फॉगिंग कराई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः प्राथमिकता पर निस्तारित की जाएं उद्योग बंधुओं की समस्याएः जिलाधिकारी

यह भी पढ़ेंः बेलहट में निर्माणाधीन आवासीय अटल विद्यालय का मंत्री ने किया मुआयना

नगर निगम ने बताया कि इसके अलावा एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए क्षेत्र में 212 हैंड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउंटेड एवं 352 कर्मचारियों को तैनात करते हुए नगर निगम द्वारा समस्त चुनाव वार्ड, खुल्दाबाद क्षेत्र, मुठ्ठीगंज क्षेत्र, कटरा क्षेत्र, अल्लापुर क्षेत्र, नैनी क्षेत्र, मुंडेरा, बमरौली, पीपल गांव, झलवा, फाफामऊ, शांतिपुरम, झूंसी नगर पंचायत में फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया।

इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा आईईसी एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पीए सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 195 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू संबंधी जानकारी दी जा रही है। वीएमडी द्वारा 40 बडे चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता फैलाई गई। इसी क्रम में 12 स्थानों पर वार्ड समिति की बैठकों द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button