सरकार और समाज एक रथ के दो पहिएः केशवप्रसाद मौर्य
गजधरा में डिप्टी सीएम ने किया पौधरोपण, लाभार्थियों को सौंपा प्रमाणपत्र
भदोही (संजय सिंह). विकास कार्यों की समीक्षा, परियोजनाओं का मुआयना करने आए डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने ग्राम पंचायत गजधरा (विकास खंड ज्ञानपुर) में पौधरोपण भी किया। गजधारा में अमृत सरोवर पर पहुंचकर डिप्टी सीएम ने सरोवर का मुआयना किया और पौधरोपण करते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। पौधरोपण के उपरांत उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने सरोवर (तालाब) में नाव से सैर की और सरोवर निर्माण की सराहना की।
इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय गजधरा आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, सरकार और समाज एक रथ के दो पहिये हैं। दोनों एक साथ काम करेंगे तभी विकास होगा। कहा, कुछ लोगों के कारण आज तालाब अतिक्रमण की जद में हैं। अनियमित पेड़ों की कटाई से मानसून में परिवर्तन हो रहा है। इसके प्रति हम सभी को जागरुक होना होगा। तालाब हमारी संस्कृति और सभ्यता की अमूल्य धरोहर हैं। इन्हे जिंदा रखकर ही हम खुद का अस्तित्व बचा पाएंगे।
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम से मिल शिक्षकों ने गिनाईं समस्याएं, पेंशन की मांग
डिप्टी सीएम ने कहा, केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार ने साढ़े पांच वर्षों में काफी हद तक इसमें सुधार किया है। गरीबों व मध्यमवर्गीय लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार जो विकास करेगी, समाज को उसका संरक्षण करना होगा, तभी विकास नजर आएगा और उसका लाभ आमजनमानस तक पहुंचेगा। अंत में डिप्टी सीएम ने कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार समेत तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गजधरा में आयोजित कार्यक्रम से फारिग होने के बाद डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए चले गए।