एक सेकेंड में 37 मीटर का फासला तय कर रही थी साइरस मिस्त्री की कार
नई दिल्ली (the live ink desk). रविवार, 4 September, 2022 को पालघर जनपद (महाराष्ट्र) हादसे का शिकार हुए भारतीय उद्योग के मजबूत स्तंभ (Strong Pillars of Indian Industry) साइरस पालोनजी मिस्त्री (Cyrus Pallonji Mistry) की मर्सिडीज कार बेहद तेज रफ्तार में चल रही है। प्राथमिक जांच के मुताबिक हादसे के वक्त साइरस मिस्त्री की कार प्रति सेकेंड औसतन 37 मीटर का फासला तय कर रही थी। मतलब, एक मिनट में कार औसतन 2.2 किलोमीटर की रफ्तार पर चल रही थी। शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक पालघर में चरोटी चेक पोस्ट को क्रास करने के बाद साइरस मिस्त्री की कार ने महज नौ मिनट में 20 किलोमीटर का फासला तय कर लिया था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट (preliminary investigation report) में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पीछे की सीटों पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई हुई थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले कार ड्राइव कर रही थीं। जब वह सूर्या नदी पर बने पुल पर पहुंचीं तो ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो गया और कार डिवाइडर से जा टकराई।
यह भी पढ़ेंः रामलीला मैदान में फिसली कांग्रेस के युवराज की जुबानः पहले आटा 22 रुपये लीटर था…
फिलहाल, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने रविवार को ही उक्त घटना की राज्य पुलिस से विस्तृत जांच का आदेश दे दिया था। फडणवीस ने साइरस मिस्त्री के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने राज्य के डीजीपी से बात की है और उक्त घटना के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। भारतीय उद्योग जगत के चमकते सितारे साइरस मिस्त्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ेंः Palghar: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन