संसार

Israel Hamas War: गाजा में मानवीय गलियारा बनाने की अपील, ईरान को अमेरिका की चेतावनी

The live ink desk. मिडिल ईस्ट में चौथे दिन भी जारी खूनी संघर्ष (Israel Hamas War) में हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली मारे गए हैं। यह जानकारी अमेरिका में स्थित इजरायल (Israel) दूतावास ने दी है। दूतावास ने कहा कि शनिवार से शुरू हुए युद्ध में अब तक 1200 इजरायलियों की मौत हो चुकी है। इजरायली दूतावास में सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि अब तक 3418 लोग घायल हुए हैं।

दूसरी तरफ इजरायल (Israel) का कहना है कि उनके 100 से 150 लोग बंधक हो सकते हैं। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 900 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 4100 से ज्यादा घायल हुए हैं। इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा में एक मानवीय गलियारा बनाने की अपील की है। कहा कि प्रभावित की इलाकों में यह गलियारा बनाना जरूरी है।

इसके पहले संयुक्त राष्ट्र संगठन एवं यूनिसेफ ने चेतावनी दी थी कि गाजापट्टी की पूरी तरह नाकाबंदी करने के गंभीर परिणाम होंगे। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के प्रमुख ने इजरायल पर हमास (Hamas) के हमले की कड़ी निंदा की है। और कहा कि इजरायल ने जो नाकाबंदी की है वह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।

Israel-Palestine war: अब तक 1600 से अधिक लोगों ने गंवाई जान, 3000 से अधिक घायल
Olympic Games 2028: Los Angeles में देखने को मिलेगी चौके-छक्के की बरसात

इजरायल ((Israel) और हमास के बीच बीते चार दिनों से चल रहे खूनी संघर्ष (Israel Hamas War) के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने नौसैनिक बेड़े के युद्धपोत और लड़ाकू विमान इजरायल के समुद्री तट पर तैनात कर दिया हैं। इसके अलावा अमेरिका ने दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर अमेरिकी सैन्य उपकरण वाला पहला विमान भेजा है, ताकि ईरान या कोई अन्य देश इस रास्ते से हमास (Hamas) को मदद न पहुंचा सके।

इसके साथ ही अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ईरान को चेताया है कि वह इस युद्ध से दूर रहे। भारत में फिलीस्तीन के राजदूत ने पीएम नरेंद्र मोदी से वार्ता करने की अपील की है। भारत में फिलिस्तीन के राजदूत ने कहा, वह सीजफायर चाहते हैं। इससे साफ है कि तीन-चार दिन में ही इजरायल ने हमास (Hamas) के दांत खट्टे कर दिए हैं। फिलहाल युद्ध (Israel Hamas War) में इजरायल के रूख को देखते हुए लग नहीं रहा कि वह हमास का खात्मा होने तक रुकेगा।

 सियालकोट में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या
Israel-Hamas war: तेल अवीव से एयरलिफ्ट किए जाएंगे कनाडा के नागरिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button