घर में पटाखा न रखें, आबादी से दूर लगाएं दुकान
पीस कमेटी की बैठक में एसओ मनोज कुमार सिंह ने की शांति बनाए रखने की अपील
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर आज शंकरगढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों के साथ क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों ने सहभागिता की। एसओ मनोज कुमार सिंह ने कहा, दीपावली रोशनी और खुशियों का त्योहार है। इस मौके पर सभी लोग एक दूसरे की खुशियों में शरीक हों। शांति व्यवस्था बनाए रखें। बच्चों को आतिशबाजी से दूर रखें।
Read Also: संगम में विसर्जित की गईं ‘धरतीपुत्र’ की अस्थियां, संगमतट पर उमड़ी चाहने वालों की भीड़
एसओ ने क्षेत्रीय व्यापारियों से कहा कि धनतेरस के मौके पर कस्बे व क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सख्त रहेगी। गश्ती दल हमेशाभ्रमण पर रहेगा। यदि किसी को कोई दिक्कत होती है तो वह तत्काल सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने व्यापारियों कहा कि धनतेरस वदीपावली के मौकेपर यदि ज्यादा कैश लेकर बैंक आना-जाना हो तो इसके लिए पुलिस की मदद ले सकते हैं। धनतेरस व दीपावली के मौके पर सड़कों पर आमतौर पर भीड़ ज्यादा रहतीहैं और इसी का फायदा चोर-उचक्के उठा सकते हैं।
Read Also: शंकरगढ़ प्रधान संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया रक्तदान
Read Also: नाले में मिला युवक का सड़ा-गला शव, नहीं हो पाई पहचान
थानाध्यक्ष ने कहा, आतिशबाज अपने घरों में पटाखा स्टोर न करें। इसके लिए सुरक्षित स्थान की तलाश कर लें। इसके अलावा दीपावली पर पटाखे की दुकानों के लिए स्थान निर्धारित किया गया है,वहीं पर दुकान लगाएं। इस मौके पर रतन केसरवानी, जय केसरवानी, राजेश केसरवानी, अनुज केसरवानी, अरविंद केसरवानी, सुजीत केसरवानी, दीपक कुमार, प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्र, मनीष कुमार, अखिलेश द्विवेदी, पटाखा व्यापारी अशोक कुमार केसरवानी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।