जल धरा का अमूल्य प्राकृतिक उपहारः देवेंद्र गिरि
सोरांव ब्लाक सभागार में जल संजय-जल ही जीवन विषयक संगोष्ठी का आयोजन
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). पानी प्रकृति की अद्भुत देन है। धरती पर इससे बड़ा, दूसरा कोई अमूल्य उपहार नहीं। वैसे तो प्रकृति प्रदत्त सबकुछ जीवन के लिए अनिवार्य है, लेकिन जब का अपना एक अलग स्थान और महत्व है। सर्वसुलब, सर्व उपयोगी पानी सर्वत्र मिलता है, लेकिन अब इसकी प्रचुरता कम होती जा रही है। प्रकृति के इस अनमोल उपहार को बचाने, संरक्षित करने और लोगों को जागरुक करने के लिए जन-जन को प्रयास करना होगा। यह बातें भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक संगोष्ठी में कही।
यह भी पढ़ेंः ट्राईसाइकिल से जनता दर्शन में पहुंचा जुबेश, जल्द मिल जाएगी पक्की छत
सोरांव ब्लाक के सभागार में जल संचय-जल ही जीवन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता देवेंद्र गिरि ने कहा, धरती पर जीवन के लिए पानी एक महत्वपूर्ण अवयव है। बिना पानी के इस धरती पर जीवन की कल्पना बेमानी है। अनियमित दोहन और बर्बादी से हम इस अमूल्य धरोहर को खोते जा रहे हैं। कई क्षेत्रों में जलस्तर काफी नीचे चला गया, जो भविष्य के लिए खतरे का संकेत है।
संगोष्ठी में अन्य पदाधिकारियों ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसके लिए जनजागरुकता अभियान चलाए जाने का आह्वान किया। संगोष्ठी में विजय पटेल, कुलदीप सोनी, कपिल मिश्र, राजेश पांडेय, सुमन पांडेय, चंचल मिश्र, राजकुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रदीप पासी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।