प्रभारी निरीक्षक ने झोपड़ी में रहने वालों संग मनाई छोटी दिवाली
मिठाई का पैकेट, लाई, चंदिया, गट्टा, मोमबत्ती लेकर पहुंचे गरीबों की बस्ती
प्रयागराज (राहुल सिंह). जरूरतमंद की मदद कर उसके चेहरे पर उभरे खुशी के पलों को अपने जेहन में कैद करने से बड़ा सुख कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। रविवार को कोरांव के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह जब दीपावली का गिफ्ट लेकर झोपड़ियों में पहुंचे तो हर चेहरा खुशी से चमक उठा। प्रभारी निरीक्षक के हाथों मिठाई का डिब्बा, मोमबत्ती, लाई आदि पाकर गरीबों की खुशियां दोगुनी हो गईं। उस पल ऐसा लगा, मानों उन्हे सबसे बड़ा खजाना मिल गया।
यह भी पढ़ेंः लग्जरी वाहन चोरों का गैंग धराया, चार गाड़ियों सहित चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः Koraon massacre: कैंडल मार्च निकलकर दी श्रद्धांजलि, न्याय की मांग
त्योहारों का सीजन चल रहा है। रोशनी का त्योहार दीपावली खुशियों का एक ऐसा पर्व है, जिसे हर कोई मनाता है। कोई अकेले दीप जलाकर तो कोई दूसरों के सुख-दुख में भागीदारी बनकर। कोरांव थाने के प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रविवार को छोटी दिवाली गरीबों के बच्चों के साथ मनाई। क्षेत्र के विभिन्न गांवों काभ्रमण कर प्रभारी ने दीपावली का गिफ्ट प्रदान किया। कई जगह तो ऐसा भी देखने को मिला, जब प्रभारी निरीक्षक हाथ में सामान लेकर झोपड़ी के सामने पहुंचे तो अंदर मौजूद बच्चे खुशी से चहक उठे, ऐसा लगा जैसे वह प्रभारी निरीक्षक का ही इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः शार्टसर्किट से लगी आग में झुलसकर रिटायर आईपीएस की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने कहा, जरूरतमंदों की सेवा, हर किसी का सहयोग करना ही आज के समय में सबसे बड़ी पूजा है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों, संभ्रांत लोगों से अपील किया है कि वह भी गरीबों की दीपावली में सहभागी बनें।