अवध

नारीबारी बार्डर पहुंचे एसएसपी, शंकरगढ़ में विवेचना कक्ष का लोकार्पण

व्यापारियों, प्रधानों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों, पंचायत भवनों और स्कूलों सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आह्वान

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने शंकरगढ़ थाने की महिलाहेल्प डेस्क, मालखाना, कार्यालय का किया निरीक्षण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने आज यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित शंकरगढ़ थाने में विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया, साथ ही इंटर स्टेट बार्डर नारीबारी का निरीक्षण भी किया। शंकरगढ़ थाना परिसर में विवेचना कक्ष का लोकार्पण करते हुए शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि ग्राम सुरक्षा समितियों को भी सक्रिय करने का निर्देश मातहतों को दिया।

एसएसपी ने लोकार्पण मौके पर आए स्थानीय लोगों, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों को सीसीटीवी कैमरे का महत्व बताया और कहा कि सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। प्रधानों से भी स्कूलों व पंचायत भवनों में इसे इंस्टाल करवाने का आह्वान किया। कहा कि आज के बदलते दौर में अपराध का तरीका बदलता जा रहा है।

यह भी पढ़ेः साइबर सेल ने बचत खाते में वापस करवाई रकम

अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में सीसीटीवी कैमरा बहुत काम आता है। इसलिए सभी इसके महत्व को देखते हुए इसे लगवाएं। ताकि, वक्त-जरूरत पर इसका लाभ मिल सके। कहा कि इससे अपराध पर भी काफी हद तक अंकुश लगता है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करती है। हम बेहतर सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों के भी जागरुक होना होगा। मोहर्रम के मद्देनजर उन्होंनेसभी से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ेः चांदी व्यापारी को पहले गोली मारी, फिर सिर धड़ से अलग कर दिया

लोकार्पण के उपरांत एसएसपी ने थाना परिसर, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस का निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसपी का काफिला यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित नारीबारी बार्डर पर पहुंचा, एसएसपी ने वहां भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्मला देवी, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मूलचंद्र गुप्ता, सभासद सुधा गुप्ता, एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, एसआई ऋतुराज सिंह, संतोष कुमार, संदीप मिश्र, राकेश कुमार, व्यापारी रतन केसरवान, अरविंद केसरवानी, ज्ञानेंद्र मिश्र, परमेश्वर सिंह, शैलेंद्र सिंह, मंगलेश सिंह, पिंटू सिंह, गुलाब सिंह, फैजान अहमद, सुभाष कुमार, कुलदीप सिंह, अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button