अवध

जनवरी में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भरें मतदाता बनने का फार्मः जिलाधिकारी

मतदाता पंजीकरण कैंप एवं 70वें जनपदीय विद्यालयीय क्रीड़ा समारोह का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

प्रतापगढ़ (the live ink desk). भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्य का राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ के प्रांगण में शुभारंभ किया गया। मतदाता पुनरीक्षण कार्य का शुभारंभ करनेके साथ-साथ जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने 70वें विद्यालयीय क्रीड़ा समारोह-2022-23 का भी शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने कालेज की छात्राओं, अध्यापकों एवं आमजन मानस से कहा कि युवा मतदाताओं के मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होगा, जो युवा मतदाता अर्हता तिथि (दिनांक 01.01.2023) को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और भविष्य में होने वाले चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।

यह भी पढ़ेंः 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी मैराथन की तैयारियां शुरू

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आपके मताधिकार से ही प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा, इसलिए मतदान करते समय किसी भी प्रत्याशी के भय या प्रलोभन में आकर अपने मतदान का दुरूपयोग कदापि न करें और निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य के लिए उन्होंने जनसामान्य सहयोग की भी अपीलकी। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों के छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं जन सामान्य को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: सीएमडीएस के इंजीनियर का वेतन रोकने का निर्देश

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि नौ नवंबर से 08 दिसंबर तक सभी प्रकार के दावे और आपत्तियॉ प्राप्त की जाएंगी और उनका समाधान किया जाएगा, साथ ही विशेष अभियान के तहत जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर एवं 04 दिसंबर को बीएलओ निर्वाचन संबंधी कार्य करेंगे और वहां पर लोगों को नए मतदाता बनाएंगे, उनके फार्म-6 भरवाएंगे और यदि कोई संशोधन हो तो फार्म-8 भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2023 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Medical College: सी-आर्म मशीन और फार्मेंसी का उद्घाटन

जीवन में खेलकूद का भी अपना महत्वः दूसरी तरफ 70वें जनपदीय विद्यालयीय क्रीड़ा समारोह के इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शांति के प्रतीक कबूतर एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक गुब्बारे को उड़ाकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को मार्च पास्ट की सलामी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही सुखद है। व्यक्ति के जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेलकूद का भी अपना महत्व है। खेल के माध्यम से बच्चों में प्रतिभाएं आगे बढ़ेंगी और देश, प्रदेश एवं जनपद में नाम रोशन करेंगे। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मतिष्क का वास होता है इसलिये खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। सभी बच्चे खेल को खेल भावना से खेलें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी द्विवेदी सहित डा. मोहम्मद अनीस, डाक्टर विंध्याचल सिंह सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button