अवध

एसडीएम का रास्ता रोक किसानों ने तहसील में जड़ा ताला, जल्द मिलेगा भुगतान

धान का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विभिन्न मांगों को लेकर 22 फरवरी से बारा तहसील में प्रदर्शनरत किसानों ने सोमवार को एसडीएम का उस समय घेराव कर लिया, जब वह तहसील परिसर से गाड़ी में सवार होकर बाहर जा रहे थे। भाकियू (भानू) के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गेट में ताला जड़ दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। एसडीएम को घेरे जाने की सूचना पर सीआरओ भी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत शुरू की। समाचार लिखे जाने तक तहसील प्रशासन की किसानों से वार्ता जारी थी।

बताते चलें कि भुगतान नहीं किए जाने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों का प्रदर्शन बारा तहसील परिसर में पांचवें दिन जारी रहा। किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की तौल होने के बाद क्रय केंद्र प्रभारियों ने किसानों का अंगूठा लगवाए बिना ही क्रय केंद्रों पर ताला लटका दिया। आरोप है कि उपजिलाधिकारी बारा किसानों की समस्याओं को सुनने के बजाय नजरंदाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत को मोटे अनाज का वैश्विक केंद्र बनाना चाहते हैं पीएमः रीता जोशी

यह भी पढ़ेंः कानून हाथ में लेने की चुकानी होगी कीमतः एडीजी प्रशांत कुमार

पांचवें दिन किसानों के सब्र का बांध टूट गया और तहसील मुख्यालय से बाहर निकल रहे उपजिलाधिकारी की गाड़ी के आगे दर्जनों किसान व महिलाएं खड़ी हो गईं और तहसील मुख्यालय के मेन गेट पर किसानों ने ताला लगा दिया, जिससे तहसील परिसर से बाहर उपजिलाधिकारी नहीं निकल पाए।

किसान यूनियन (भानू) के मंडल महासचिव केके मिश्र ने बताया कि अधिकारी जान-बूझकर किसानों की समस्या नहीं सुन रहे हैं। वह केवल धान क्रय केंद्रों पर सक्रिय बिचौलियों और दलालों के पक्षधर बने हुए हैं। इस वजह से हजारों कुंतल धान की खरीद केबाद केंद्र प्रभारी भी गायब हो गया है। किसानों का उग्र प्रदर्शन देख तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी निरीक्षक बारा अनिल कुमार वर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार सचान दल-बल के साथ तहसील परिसर में पहुंच गए।

सीआरओ संग एसडीएम ने की बैठकः एसडीएम बारा सुदन अब्दुल्लाह ने किसानों से वार्ता कर उनकी मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही, लेकिन किसान टस से मस नहीं हुए और ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। इस मामले में एसडीएम बारा सुदन अब्दुल्लाह ने बताया कि किसानों से वार्ता की जा रही है और जल्दी ही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

किसानों के हंगामे के बाद उपजिलाधिकारी बारा सुदन उब्दुल्लाह ने सीआरओ, एडीओ (कोआपरेटिव) और क्रय केंद्र प्रभारी केसाथ बैठक की। बैठक में किसानों की समस्याओं के साथ-साथ भुगतान को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने बताया कि अभी 28 फरवरी तक किसानों से धान की खरीद की जाएगी। इसके बाद सभी लंबित भुगतान की सूची बनाकर किसानों को शीघ्र भुगतान किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button