अवध

बारा में वज्रपात से किसान की मौत, बूंदा में किशोर पर गिरी बिजली

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बुधवार की शाम मौसम में आए बदलाव के दौरान वज्रपात (lightning) की भीघटनाएं हुईं। इस दौरान यमुनापार के बारा इलाके में एक किसान की मौत हो गई, जबकि समीपवर्ती जनपद कौशांबी के बूंदा गांव में एक किशोर वज्रपात की चपेट में आ गया।

जानकारी के मुताबिक बारा तहसील क्षेत्र के तातारगंज निवासी राम नवल सिंह (55) पुत्र आनंद बहादुर सिंह, खेती किसानी कर परिवार की आजीविका चलाते थे। पांच जुलाई की शाम जोरदार बरसात हो रही थी। इस दौरान आकाशीय बिजली (lightning) भी कड़क रही थी। बरसात के बीच जलमग्न हो चुकी धान की नर्सरी का वहपानी निकालने चले गए और इसी दौरान आकाशीय बिजली ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया।

वज्रपात की चपेट में आने से रामनवल सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई। रामनवल सिंह के दो बेटे व एक विवाहित बेटी हैं। दोनों बेटे अविवाहित हैं। सूचना पर स्थानीय लेखपाल मौके पर आए।  शव को चीरघर भेजा गया है। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उपजिलाधिकारी बारा ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में है, राजस्व के कर्मचारी को मौके पर भेजा गया था।

दूसरी तरफ समीपवर्ती जनपद कौशांबी की चायल तहसील में भी बुधवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से किशोर काल कवलित हो गया। जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा निवासी पंकज (12) पुत्र चंद्रशेखर मवेशियों को चराने के लिए यमुना किनारे गया था। इसी दौरान बरसात शुरू हो गई और वज्रपात की चपेट में आने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।

बुधवार की शाम प्रयागराज और कौशांबी में जोरदार बरसात के साथ कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी है। गंगापार के हंडिया में भी वज्रपात से जनहानि की खबर है।

यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी सपाः मनोज पांडेय
मोढ़ बाजार में टेलीफोन एक्सचेंज के समीप मिला युवक का शव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button