अवध

बाल पौधरोपण भंडाराः सांसद केशरी देवी पटेल ने कर्नलगंज इंटर कालेज में लगाए पौधे

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फूलपुर से भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल ने कर्नलगंज इंटर कालेज में पौधरोपण कर बाल पौधरोपण भंडारे काआयोजन किया। इस दौरान बच्चों को फल व छायादार पौधों का वितरण किया गया।

सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सांसद ने बच्चों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने का आह्वान किया। कहा, बदलते जलवायु परिवर्तन से होने वाली आपदाओं जैसे कहीं सूखा तो कहीं अधिक वर्षा से बाढ़ की स्थिति से निपटने का एक मात्र स्थाई उपाय अधिक से अधिक वृक्षरोपण कर संरक्षित करना है। पृथ्वी को हरा-भरा बनाना है।

एएनएम नियुक्तिः सांसद रीता जोशी ने चयनित अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
 22 जुलाई और 15 अगस्त को रोपे जाएंगे 7547660 पौधे, जियो टैगिंग के निर्देश

बाल पौधरोपण भंडारा के माध्यम से सभी बच्चों को आम, अमरूद, आंवला का पौधे वितरित किया गया, जो कि बच्चों द्वारा अपने घरों के पास लगाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के साथ बच्चों को फल भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम में लगभग 250 पौधे बांटे गए। इसके साथ ही कालेज कैंपस में 100 ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ महावीर कौजलगी, एसडीओ कुंजमोहन वर्मा, रेंज अधिकारी विभूति नारायण, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अभय मिश्र, प्रधानाचार्य अजय कुमार, प्रबंधक प्रोफेसर महेशचंद्र चट्टोपाध्याय, पार्षद विजय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

 वाद-विवाद, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में दिखी जल संरक्षण की ललक
अतिक्रमण हटाने गई टीम से हाथापाई में तीन गिरफ्तार, जीएस लैंड पर किया गया था कब्जा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button