बॉब के स्थापना दिवस पर रोपे गए पौधे, बच्चों को टिफिन बांटकर साझा की खुशियां
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की शाखा शिवगढ़ में गुरुवार को 116वां स्थापना दिवस (Bob’s foundation day ) धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बैंक प्रबंधक की अगुवाई में कर्मियों ने पौधरोपण किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर बैंक परिसर को गुब्बारे और फूल-माला से सजाया गया था।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में Bank of Baroda शिवगढ़ के शाखा प्रबंधक अभिषेक द्विवेदी ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शिवगढ़ परिसर में पौधरोपण किया। उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के बैनर तले एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू त्रिपाठी ने की।
Bank of Baroda: धूमधाम से मना 116वां स्थापना दिवस, निकाली बाइक रैली |
24 घंटे में एक मीटर बढ़ा यमुना का पानी, गंगा में 76 सेमी की वृद्धि |
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक ने बच्चों को बताया कि आज से 116 वर्ष पूर्व सर सयाजीराव गायकवाड़ ने इस बैंक (Bank of Baroda) की स्थापना (Bob’s foundation day) की थी, जिससे आने वाले समय में हम अपनी अर्थ व्यस्था को बनाए रखने के लिए अपने पैसे को बचा सकें। उन्होंने बच्चों से पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विगत वर्षों की भांति शाखा प्रबंधक ने लगभग 200 बच्चों को टिफिन देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसी तरह शाखा प्रबंधक अभिषेक द्विवेदी ने क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में भी बैंक के स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष सिंह, विनय चौबे, काजल कुमारी, दीपिका कुमारी, रामदेव, लवकुश, रंजीत केशरवानी, विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू त्रिपाठी, रेखा श्रीवास्तव, रेनू शुक्ला, प्रीति, निलोफर, मीना सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
भदोही में तीन मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, कंट्रोल रूम स्थापित |
100 फीसद दिव्यांगों को मिला सर्टिफिकेट, दिव्यांगता की श्रेणी से बाहर मिले 26 बच्चे |