अवध

ग्राम पंचायत अल्हवा के विकास में धन की कमी नहीं बनेगी रोड़ाः धीरेंद्र यादव

खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा पार्क का किया लोकार्पण, गांव के विकास को देख गांव को लिया गोद

प्रयागराज (राहुल सिंह). विकास खंड कोरांव की ग्राम पंचायत अल्हवा को बीडीओ कोरांव धीरेंद्र यादव ने गोद लेने की घोषणा की है। वह मनरेगा के तहत बनाए गएपार्क का लोकार्पण करने पहुंचे थे। गांव के विकास कार्य और ग्राम प्रधान इच्छा शक्ति को देखते हुए उन्होंने कहा, अल्हवा के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

ग्राम पंचायत अल्हवा में फीता काटकर मनरेगा पार्क का लोकार्पण किया और अल्हवा को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बीडीओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय मनरेगा योजना द्वारा मनरेगा पार्क क्षेत्र को समर्पित किया जाता है। यदि ग्राम प्रधान अल्हवा की तरह सभी ग्राम प्रधान अपने गांव के विकास में रुचि लें और लोगों का सहयोग मिले तो गांव विकास से वंचित नहीं रह सकता।

बीडीओ ने कहा कि इस ग्रामसभा में बैकुंठ धाम, स्मृति वाटिका, अमृतसरोवर, मनरेगा पार्क, सरकारी अस्पताल आदि को देखकर प्रसन्नता होती है। वादा करता हूं कि इस गांव को गोद लेकर ग्राम पंचायत जो भी प्रस्ताव देगी, उन्हें स्वीकृति प्रदान की जाएगी।  धीरेंद्र यादव ने कहा कि अल्हवा के विकास के लिए जितने भी प्रस्ताव आए हैं, उन्हे शीघ्र ही पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

कोरांव पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर सगे भाई
खेत में गिरे विद्युत तार ने ली बुजुर्ग किसान की जान

इसी प्रकार ग्राम पंचायत अल्हवा एवं मिस्कीन सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार यादव, अतिरिक्त प्रोग्राम अधिकारी मनरेगा मानस राठौर, टीसी मनरेगा ज्ञानेंद्र सिंह, सचिव सुनील कुमार सरोज, रोजगार सेवक सूर्यदीन सिंह को सम्मान पत्र के साथ उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित होने के बावजूद सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान पत्र दिया गया।

ग्राम प्रधान शहजादे ने अतिथियों, आम नागरिकों, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, अध्यापकों का स्वागत किया, साथ ही मनरेगा पार्क में ध्वजारोहण कर समारोह को संबोधित किया। बीडीओ के साथ एडीओ (पंचायत) दिनेश चंद्र पाठक ने भी ग्राम पंचायत का यथोचित सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान बीडीओ धीरेंद्र यादव और एडीओ (पंचायत) ने पार्क में बैडमिंटन खेलकर लोगों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।

तकनीकी खामी से बंद पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक करवाएः जिलाधिकारी
3000 रुपये दे देते तो जेल नहीं जाना पड़ताः अनुराग की हत्या में तीन गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button