घोसी उपचुनावः सपा की जीत पर पार्टी पदाधिकारियों ने बांटी मिठाई
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). घोसी विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत पर सपा की महानगर इकाई ने खुशी का इजहार किया है। 63 हज़ार से अधिक मतों से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के जीत की घोषणा होते ही यहां सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। सपाइयों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि की अगुवाई में सपाई हाईकोर्ट पर एकत्रित हुए और आतिशबाजी की।
इफ्तेखार ने कहा, घोसी का उपचुनाव 2024 की पटकथा लिख गया। यह इंडिया और पीडीए की रणनीति और अखिलेश यादव के प्रति लोगों के जुड़ाव का नतीजा है। महासचिव रवींद्र यादव रवि ने कहा अब न तो दलबदलुओं की दाल गलेगी और न ही पीले गमछे वालों को जनता पसंद करेगी। अप्रत्याशित महंगाई, बेरोज़गारी, बलात्कार व अत्याचार की बढ़ती घटनाएं भाजपा सरकार को अब धूल चटाने के लिए तैयार बैठी हैं।
NH-30 पर शव रख लगाया जाम, रेलवे ट्रैक पर मिला था सफाईकर्मी का शव |
नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार |
मिर्ज़ापुर जनपद के राजगढ़ में ज़िला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शील कुमारी 471 मतों के अंतर से जीती हैं। महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने कहा की 63 हज़ार से अधिक मतों से घोसी विधानसभा चुनाव में मिली जीत एक लाख का अंतर पैदा कर सकती थी, अगर ईवीएम की जगह बैलेट से चुनाव होता।
बधाई एवं जश्न मनाने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रवींद्र यादव रवि, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, रामअवध पाल, वज़ीर खान, ओपी पाल, इसरार अंजुम, मोइन हबीबी, राजेश गुप्ता, मोहम्मद अज़हर, ओपी यादव, अभिमन्यु पटेल, मोहम्मद सऊद, मोहम्मद हसीब, रोहित यादव, अभिजीत राय, कृष्ण कुमार यादव, सुजीत रावत, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, औन ज़ैदी, जौन ज़ैदी, अंबिका यादव, विजय यादव, हरिहर सिंह, शनू वारसी आदि शामिल रहे।
भदोही के डा. आदित्य मिश्र को मिलेगा हिंदी साहित्य गौरव सम्मान |
ऑपरेशन कन्विक्शनः हत्यारोपी को आजीवन सश्रम कारावास, 60 हजार का अर्थदंड |