शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित की जाएं उद्योग बंधुओं की समस्याएः जिलाधिकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। कहा, उद्योग धंधों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों को औद्योगिक क्षेत्र नैनी में विद्युत, साफ-सफाई सहित अन्य उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेसर्स भार्गव पैकेटेक, इंडियन प्रेस के प्रकरण में विद्युत विभाग से जानकारी ली, जिसमें विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता के द्वारा बताया गया कि कमेटी का गठन कर दिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः 37वीं इंदिरा मैराथन आजः अंतरराष्ट्रीय धाविका सुधा सिंह भी लगाएंगी दौड़
यह भी पढ़ेंः बेलहट में निर्माणाधीन आवासीय अटल विद्यालय का मंत्री ने किया मुआयना
मेसर्स तरूण इंटरप्राइजेज नैनी द्वारा जमा धनराशि के रिफंड के प्रकरण में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को मामले का यथाशीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रकरण में जिलाधिकारी ने आईटीआई नैनी के प्रधानाचार्य को 10 दिन के अंदर भुगतान की कार्यवाही पूरी करने को कहा।
अडानी गैस के अफसरों संग की बैठकः शासन द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं में अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) को योजनाओं से जुड़े लाभार्थिंयों की लंबित पत्रावलियों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को उद्योगों को और विकसित किए जाने के लिए भी प्रेरित किया है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अडानी गैस के अधिकारियों के साथ गैस लीकेज की रोकथाम एवं सुरक्षा के उपायों के संबंध में बैठक करते हुए कहा है कि गैस लीकेज संबंधी समस्या न हो, इसके लिए एलर्ट रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग सहित उद्योग बंधु से मुरारी लाल अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी, नटवर लाल भारती सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।