स्मृति दिवस पर याद किए गए समाजसेवी रामदुलारे यादव
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे समाजसेवी रामदुलारे यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व प्रधानाध्यापक माता प्रसाद पांडेय समेत तमाम स्थानीय लोगों व अधिवक्ताओं ने स्व. रामदुलारे यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
ग्रामसभा धारूपुर (जलेसरगंज) के रहने वाले रामदुलारे यादव की सातवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव धारूपुर में मनाई गई। स्व. रामदुलारे यादव के कार्यों एवं विचारों को मूर्त रूप देने की सशक्त इच्छा को व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों के साथ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन प्रसाद यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक माताप्रसाद पांडेय, प्रधानाध्यापक जीतलाल यादव, राकेश कुमार यादव, सतीश कुमार यादव, मुकेश यादव, अभय यादव, लेखपाल व लालगंज कोतवाली के क्षेत्रीय सिपाही भी मौजूद रहे।
बंद मकान का ताला तोड़ पांच लाख की चोरीः बरामदे की जाली तोड़ घुसे चोर |
आवारा मवेशियों से किसान परेशानः जलेसरगंज-डेरवा मार्ग पर लगाया जाम |