भदोही (संजय सिंह). ज्ञानपुर नगर से सटे घोपैला माई मंदिर (पुरानी बाजार) में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने मां भगवती के सिर पर लगाया गया चांदी का मुकुट पार कर दिया है। इस वारदात की जानकारी आज सुबह तब हुई, जब पुजारी नियमित पूजन-अर्चन केलिए पहुंचे। सिर से मुकुट गायब देख पहले उन्होंने आसपास ही देखा, फिर ज्ञानपुर पुलिस को चोरी की जानकारी दी।
मंदिर के पुजारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की शाम पूजा आरती के वक्त मंदिर में सबकुछ ठीक था। सांझ की आरती के पश्चात मां का कपाट बंद कर दिया गया और वह व अन्य भक्त घर चले गए।
शुक्रवार की सुबह जब वह पूजा करने आए तो देखा कि माँ भगवती के सिर पर लगा चांदी का मुकुट गायब है। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई और लोग मंदिर पहुंचने लगे। पुजारी का कहना है कि रात के वक्त चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पुजारी का कहना है कि मुकुट का वजन 200 ग्राम है। अब उसकी कीमत क्या होगी, पता नहीं है। घोपैला माई मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है। चोरी की तहरीर ज्ञानपुर पुलिस को दे दी गई है।