पश्चिमांचल

1008 दीपकों से जगमगा उठा टीएमयू का रिद्धि-सिद्धि भवन

1008 भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव में श्रीजी की भव्य महाआरती और पालना रहे विशेष आकर्षण

मुरादाबाद (the live ink desk). 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव में शाम सात बजे श्रीजी की भव्य महाआरती और पालना विशेष आकर्षण रहे। भगवान की भव्यता से महाआरती हुई, जिसमें 1008 दीपकों से रिद्धि-सिद्धि भवन जगमगा उठा। करीब तीन घंटे तक चले इस आस्थामय प्रोग्राम में सबसे पहले जिनालय में पंच परमेष्ठी की आरती के संग-संग भगवान महावीर, आचार्य विद्यासागर महाराज, गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माता की आरती हुई।

इसके बाद जिनालय से कुलाधिपति परिवार की ओर से पुत्रवधू ऋचा जैन दिव्य घोष की धुनों के बीच महाआरती लेकर सभी फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स के साथ रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंचीं। इस अवसर पर भगवान महावीर के जयकारों से टीएमयू कैंपस गूंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिसिंपल प्रो. एसके जैन, डा. आरके जैन, डा‐ हर्षित जैन, निदेशक टिमिट प्रो. विपिन जैन, डेंटल कालेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डा. नीलिमा जैन, डा. अर्चना जैन, डा. विनोद जैन, संजय जैन, डा. विनीता जैन, आदित्य जैन, निकिता जैन आदि भी परिजनों संग शामिल रहे।

पालना झुलाने का प्रथम सौभाग्य डा. रवि जैन के परिवार को प्राप्त हुआ, जबकि दूसरा सौभाग्य छात्रा नम्रता दफ्तरी को मिला। जन्म कल्याणक आयोजन में धार्मिक जैन, प्रयास जैन, सर्वज्ञ जैन, वैभव जैन, सौम्य जैन, अतिशय जैन, जतिन जैन, श्रेय जैन, सपना जैन, अमन जैन, सुचिता जैन, मैत्री जैन, संयम जैन आदि शामिल रहे। अंत में प्रसाद वितरण हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button