टीएमयूः नर्सिंग के 10 स्टुडेंट्स का प्लेसमेंट
मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 10 विद्यार्थियों को यशोदा हॉस्पिटल एंव रिसर्च सेंटर, नेहरू नगर गाजियाबाद में नौकरी मिल गई हैं। यशोदा हॉस्पिटल की एचआर टीम ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग में साक्षात्कार लिया। अंततः ये सभी स्टुडेंट्स चयनित कर लिए गए है।
यह भी पढ़ेंः पत्नी की मौत का गमः बेटियों की हत्या कर फांसी के फंद पर झूल गया शिक्षक
इन छात्र-छात्राओं में से आठ का चयन नेहरू नगर में स्थित यशोदा हॉस्पिटल, जबकि दो छात्रों का चयन संजय नगर के यशोदा हॉस्पिटल के लिए हुआ है। यशोदा हॉस्पिटल के डिप्टी नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट- जॉवी फिलीप, हेड ह्यूमन रिसोर्स- मनीष सिंह, एग्जिक्यूटिव एचआर दीपक कुमार की देखरेख में बीएससी नर्सिंग के फाइनल ईयर के इन छात्रों का चयन हुआ। चयनित होने वाले छात्रों में आँचल, रानी, काशिश, इना, अंशु, सुधाकर, राहुल कुमार, शोभा, पंखी, वैष्णवी, प्रकृति आदि शामिल हैं। अंत में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा और उप प्राचार्या प्रो. एम. जसलीन ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चयन प्रक्रिया के दौरान प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर बसवराज मुधोल, विजिमोल और शिवांगी गुप्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः Bhadohi: बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचीं जिलाधिकारी, पट्टा और आवास देने का निर्देश