वस्त्रविहीन बच्चों को दुकान पर ले गए और अपने हाथ से पहनाया कपड़ा
कोरांव थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह की कार्य़शैली की हर ओर हो रही सराहना
प्रयागराज (राहुल सिंह). दीपावली के दौरान घर-घर खुशियां बांटने वाले थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह इंसानियत की मिसाल बनते जा रहे हैं। मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान धीरेंद्र सिंह ने इधर-उधर घूमने वाले वस्त्र विहीन बच्चों को ऊनी व गर्म कपड़े पहनाकर इंसानियत की एक और मिसाल पेश की।
यह भी पढ़ेंः कुछ ऐसे दिखा आंशिक सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा
कोरांव थाना परिसर के इर्द-गिर्द आबाद बस्तियों के बच्चों को लेकर धीरेंद्र सिंह सीधे कपड़े की दुकान पर पहुंचे और सभी बच्चों को उनकी साइज का गर्म कपड़ा न सिर्फ दिलवाया, बल्कि अपने हाथ से पहनाकर बच्चों को उनके घर तक छोड़ा। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह की सेवाभावना की कोरांव कस्बे में खूब सराहना हो रही है। सर्दी के दस्तक देते ही गरीब बस्तियों के बच्चों को दुकान पर ले जाकर कपड़े खरीदना और अपने हाथ से कपड़े पहनाने का वीडियो भी क्षेत्रीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
यह भी पढ़ेंः जीतेंद्र हत्याकांडः गला रेतने वाले छह हत्यारे गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः डीजे बजाने के विवाद में युवक पर कातिलाना हमला
गौरतलब है कि कोरांव थाने पर भी आने वाले फरियादियों से पूरी आत्मीयता के साथ मिलना, उनकी समस्या सुनकर उसका हर संभव निवारण करवाना उनकी दिनचर्या में शामिल है। समाज के प्रति किसी की भी क्या-क्या जिम्मेदारी होती है, अगर यह सीखना हो तो थाना प्रभारी कोरांव धीरेंद्र सिंह से सीखा जा सकता है।