पश्चिमांचल

टीएमयू में भगवान श्री जिनेंद्र देव की भव्य रथयात्रा आज

मुरादाबाद (the live ink desk). मंगलकारी दसलक्षण महामहोत्सव पर्व के उपरांत तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी परिसर में आज, रविवार को जिनेंद्र देव की अद्भुत मनोहारी रथ यात्रा निकाली जाएगी। सामूहिक जैन रथयात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। जिनालय से दिव्यघोष के संग रथयात्रा का शुभारंभ प्रातः सुबह साढ़े सात बजे होगा। रथयात्रा के दौरान जैनाचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सुरीश्वर महाराज और सम्मेद शिखर से आए प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन का सानिध्य मिलेगा। टीएमयू जिनालय परिवार की ओर से इस अभूतपूर्व उत्सव में शामिल होने के लिए सभी जैन डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स, फैकल्टीज, अधिकारी औऱ स्टाफ मेंबर्स को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण में सभी से अनुरोध किया गया है, वे अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करा स्वर्णिम पलों के साक्षी बनें। 

यह भी पढ़ेंः Project Cheetah: 70 बरस बाद चीतों वाला देश बना भारत

ब्रह्मचारिणी डॉ. कल्पना जैन ने बताया, रथयात्रा जिनालय से प्रारम्भ होकर पूरे कैंपस में होते हुए साढ़े नौ बजे रिद्धि-सिद्धि पहुंचेगी। तदोपरांत जिनेंद्र देव का स्वर्ण औऱ रजत कलशों से अभिषेक किया जाएगा। साथ ही विधि-विधान से शांतिधारा भी होगी। रथयात्रा के दौरान श्रावक सफ़ेद कुर्ता-पजामा, जबकि श्राविकाएं केसरिया या पीले वस्त्र धारण करेंगी। मुरादाबाद जैन समाज के संग-संग अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर, उधमसिंह नगर आदि ज़िलों से भी जैन समाज के गणमान्य प्रतिनिधि शामिल होकर रथयात्रा महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

कुलाधिपति सुरेश जैन के आवास- संवृद्धि पर अपराहन 12 बजे से वात्सल्य भोज होगा। उल्लेखनीय है, रिद्धि-सिद्धि भवन में 31 अगस्त से 09 सितंबर तक पर्वाधिराज दसलक्षण महामहोत्सव विधि-विधान के साथ मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button